पूर्व विधायक ने गोद लिया आंगनवाड़ी केंद्र

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पाठा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अमानगंज:- पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा के अंतर्गत अमानगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत श्री पाठा मजरा, में भारतीय जनता पार्टी के गुन्नौर से पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करके और आदिवासियों के बीच मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराकर अपना जन्मदिन मनाया । इसके अलावा नि: शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं, कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पाउडर बॉक्स भी वितरित किए गए । पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने श्री गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को भी गोद लिया और कहा कि आदिवासी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । ग्रामीणों ने पूर्व विधायक की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की । 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डॉ.राजेश वर्मा का जन्मदिन बहुत ही अलग तरीके से मनाया गया । जैसे ही वह गांव पहुंचे, ग्रामीणों द्वारा ढोल और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया । अधिक से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया । 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज की पूरी टीम डॉ. अमित मिश्रा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी मंडल अमानगंज के अध्यक्ष डॉ.प्रशांत चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष रणमत सिंह परमार, अरविंद दुबे, महासचिव प्रदीप अवस्थी, रामलाल लखेरा, कमलेश पांडे, उदय सिंह बिसेन, आनंद सिंह राजपूत, नीरज राजा, सरवन सिंह, राजेश सिंह, कांचेड़ी लाल कुशवाहा, ग्राम पंचायत श्री के सरपंच सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता उपस्थित थे ।