पन्ना । हरसा नाला उफान पर दर्जन भर ग्रामों का आवागमन ठप्प

पन्ना जिले के हरसा बगोंहा मार्ग के नाले में तेज बहाव से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। सैकड़ों लोग नाले के दोनों तरफ फंसे हैं। हालांकि इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर लकड़ी के सहारे मोटरसाइकिलें निकालते नजर आए। लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। दर असल पन्ना जिले में बुधवार की रात्रि से झमाझम बारिश का सिलसिला चल रहा है। जिससे जिले के नदी नाले उफान पर हैं। हरसा बगोंहा मार्ग में पानी के तेज बहाव से सब्दुआ, भापतपुर, नहरी, सलैया, झिन्ना, सहित कई गावों आवागमन ठप्प हो गया है। हालांकि इस दौरान कुछ लोग नाले के तेज बहाव से निकलने के लिए जान जोखिम में डालते नजर आए। लोग अपनी मोटरसाइकिलों को लकड़ी में बांधकर नाले से पार करते हुए नजर आए। जो कहीं न कहीं एक बड़ी लापरवाही है।क्योंकि इसी नाले में पिछली साल एक कार बहने का मामला सामने आया था। बावजूद उसके लोग लापरवाही कर रहे हैं।इतना ही नही लोग तेज बहाव में नाला पार करते रहे।