गुनौर : नगर के विद्युत मंडल में कार्यरत मुख्य लाइनमैन श्रीपत परोहा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। गुनौर नगर के विद्युत मंडल में लंबे अर्से से अपनी सेवाएं देने के बाद शनिवार को वह सेवानिवृत्त हुए और साथी स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में भाजपा जिले की जिला मंत्री अमिता बागरी भी विदाई समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्मृति चिन्ह देकर कराई दी ।विदाई समारोह का आयोजन विद्युत ऑफिस गुनौर में विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान अमिता बागरी भाजपा जिला मंत्री,तेजभान चतुर्वेदी गुनौर जेई, सुनील वर्मा, सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
विदाई समारोह का आयोजन:लाइनमैन श्रीपत परोहा के सेवानिवृत्त हाेने पर स्टाफ के कर्मचारियों ने दी विदाई विदाई समारोह कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी भी हुई शामिल
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/07/nerity_a8442b6411e30da1807cf7bcde161f55.jpg)