गुनौर : आपको बता दें कि कल गुनौर तहसील अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग से लव-कुश से छपरवारा मार्ग तक लगभग 7-8 करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण हुआ है जिसमे लव -कुश - इटवा मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया पहली ही बारिश में बह गई थी जिसको लेकर प्रमुखता से खबर को दिखाया था पहली बारिश में इस पुलिया के बह जाने के बाद गांव के ग्रामीण ने ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिया के बहने के बाद से टेंडर लेकर ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब एक बार फिर पुलिया पर कार्य चालू हो गया है
खबर का हुआ असर लवकुश - छपरवारा मार्ग में नवनिर्मित पुलिया पहली बारिश में ही बह गई थी खबर दिखाने के बाद पुलिया में अब निर्माण कार्य चालू हो गया है
