गुनौर : बढ़ते प्रदूषण ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है। आज शनिवार को डॉक्टर्स-डे पर नगर के चिकित्सकों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां खुद पौधे लगाए, वहीं दूसरों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 समुदाय स्वास्थ्य केंद्र को गुनौर के मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष तिवारी, डॉ सुरेश बिल्थरिया, x-ray टेक्निशियन डॉ मृदुल तिवारी, सहित गुनौर अस्पताल के सभी स्टाफ ने अस्पताल के परिसर में नीम व आम के पौधे लगाकर डॉक्टर्स डे मनाया। डॉ. आशीष तिवारी ने कहा कि डॉक्टर्स मरीजों को नया जीवन देते हैं, जबकि पौधे हम इंसानों को ऑक्सीजन देकर जिंदा रखते हैं। अगर पौधे न हों तो प्रदूषण भरे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।डॉ. सुरेश बिल्थरियां ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए हम सब को पौधरोपण जरूर करना चाहिए। एक परिवार एक पौधा के कांसेप्ट पर चलते हुए परिवार के हर सदस्य को अपने नाम से पौधे जरूर लगाने चाहिए।