गुनौर : हासिल जानकारी के अनुसार जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग से लव-कुश से छपरवारा मार्ग तक लगभग 7-8 करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण हुआ है जिसमे लव -कुश - इटवा मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया पहली ही बारिश में बह गई।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

लेकिन पहली बारिश में इस पुलिया के बह जाने के बाद अब गांव के ग्रामीण ने ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। पुलिया के बहने के बाद से टेंडर लेकर ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ज़ब पुलिया निर्माण चल रहा था तब ग्राम पंचायत करहिया सरपंच ने 181 के माध्यम से शिकायत भी की थी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लव -कुश -इटवा -छपरवारा मार्ग तक सड़क का निर्माण हुआ है जिसमें से एक पुलिया पहली ही बारिश में बह गई इस पुलिया के बह जाने से इटवा सहित कई इलाके का सम्पर्क मुख्य मार्ग सलेहा - पवई से कट जाता है।

वही जब पुरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि इनका कहना 

अभी पुलिया में फिलिंग ओर सीसी होना बाकि था उसमे आज के आज ही हम फिलिंग ओर सीसी करवा रहे है