दरंग ज़िले के खारुपेटिया में एक लोमहर्षक घटना सामने आया जिसमे बड़ा भाई ने एक मोबाइल फ़ोन के लिए अपने भाई को कुर्बान कर दिया मोबाइल फ़ोन के लिए अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खारुपेटिया के ब्यबसायी बबलू जैन का छोटा बेटा हर्षित जैन (13) बुधवार को दोपहर से लापता था कक्षा 7 वी में पढ़ने वाला हर्षित बीमार होने के बाबजूद पढ़ने में बहुत तेज था परिवारवालों के साथ साथ खारुपेटिया पुलिस ने सुचना प्राप्त होने के बाद से ही हर्षित की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने श्री हनुमान मंदिर के पास स्थित उसके घर से निकलने के साथ साथ नगर के बिभिन स्थान पर स्थित CCTV को खगालने का कार्य शुरु होने और अपने छोटे भाई हर्षित को दैनिक बाजार में देखने का दावा करने वाला बड़ा भाई नमन जैन का पोल खुलना शुरु हुआ दैनिक बाजार के एक प्रतिष्ठान के सामने देखने की बात भी झूठा प्रमाण हुआ तो पुलिस ने हर्षित के घर से निकलने का CCTV फुटेज देखने के लिए श्री हनुमान मंदिर में लगे CCTV को खगालने शुरु किया तो उसमे देखा गया कि नमन अपने छोटे भाई हर्षित को साइकिल के पीछे बैठा कर दो दो बार ठाकुरपट्टी की और ले गया फिर एक बार बाल चंद सुराणा पथ की और ले गया और अंत में ठाकुरपट्टी की और ले गया और ठाकुरपट्टी से वह वापस अकेला आया और घर जाकर अपना कपड़ा बदल कर वह पैदल अपने काम पर चला गया यह सब कुछ सुवह करीबन 8.15 से 9.55 के बिच CCTV के बिच देखने को मिला CCTV में बड़ेकी इस हरकत को देखकर पुलिस ने उससे बारबार पूछताछ की और उसने बार बार अपना स्टेटमेंट बदलता गया कभी वह पुलिस टीम को नगर के मेलाघाट में सुनसान स्थान पर तालाब के किनारे ले जाता तो कभी दूसरे स्थान पर इसी तरह रात भर गुमशुदा हर्षित के तलाश में पुलिस के साथ साथ समाज के लोग इधर से उधर दौरते रहे लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला इसके पश्चात आज सुवह करीबन आठ बजे ग्रामीणों ने नगर के पास बोलोगोरा गाँव में एक सुनसान स्थान पर हर्षित का शव बरामद बरामद किया गया हर्षित का सीने पर दो बार चाकू से बार कर और गला रेत कर हत्या किया गया इसके पश्चात ज़िले के पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) निरुपम हजारिका , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध ) रोजी तकदार , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) प्रांजल बोरा सहित खारुपेटिया और धुला थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दण्डाधिश समीर चौधरी के उपस्थिति में पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए शव मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में प्रेरण किया गया जहाँ से उन्नत पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में प्रेरण किया गया इधर हर्षित का शव मिलने के पश्चात पुलिस ने बड़े भाई नमन पर दबाब बनाना शुरु किया और अंत में नमन टूट गया और अपना गुनाह काबुल करते हुए कहाँ कि भाई हर्षित उससे हमेशा मोबाइल को लेकर झगड़ा करता रहता था इसलिए वह परेशान था और बुधवार को भी वह मोबाइल को लेकर झगड़ा करने के पश्चात मोबाइल को फेक दिया था इसलिए उसे गुस्सा आ गया और वह उसे रास्ता से हटाने का योजना बनाया इसलिए अपने घर से एक चाकू लेकर उसे साइकिल पर बैठा कर सुनसान स्थान की तलाश में इधर से उधर ले गया और अंत में बोलोगोरा गाँव में सुनसान स्थान पर चाकू से गला काट कर हत्या कर दिया ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध ) रोजी तकदार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही गुमसुदगी और हत्या का मामला सुलझा लिया गया है आपसी झगड़ा को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी यह बात हत्यारोपी नमन ने स्वीकार किया है लेकिन पुलिस कई कोण से जाँच कर रही है अगर दूसरा कोई कारण हुआ तो वह भी सामने आएगा इसलिए हत्यारोपी नमन को आज गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेस करने के पश्चात न्यायिक जिम्मा में लेने का प्रयास किया जायेगा इधर सामाजिक स्तर पर यह चर्चा है कि हत्यारोपी नमन नशा करता था साथ ही IPL सहित अन्य जुआ भी खेलता था और गलत संगत में पर गया था जिसके कारण इतना बड़ा कांड हो गया इधर इस घटना को लेकर नगर में ब्यापक चर्चा होने के साथ साथ डर का भी माहौल है कि " आखिर एक सगा भाई अपने भाई को इस क्रूरता के साथ कैसे हत्या कर सकता है "