साई सेवा समिति मोरानहाट के सौजन्य से आगामी 3 जुलाई को राजाबाड़ी द्वारका माई साई मंदिर में गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर साई उत्सव की व्यापक तैयारियां की जा रही है । साई सेवा समिति मोरानहाट के अध्यक्ष विवेक पसारी, सचिव कमल अग्रवाल, सलाहकार ओमप्रकाश गाड़ोदिया एवं अमित सिंघानिया ने बताया कि 3 जुलाई दोपहर 2 बजे को भक्तों का जत्था मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन प्रंगण से विभिन्न वाहनों के द्वारा डिमौ राजाबाड़ी स्थित द्वारका माई साई मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे । 5 बजे पुजा अर्चना, संध्या आरती, 5.30 बजे आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजनामृत, 6.30 बजे महाप्रसाद, 9.30 बजे कार्यक्रम का बिराम कर वापस मोरान लौटेंगे । वहीं मंदिर समिति के सौजन्य से उक्त दिन प्रातः 4.30 बजे बाबा का अभिषेक, 8.30 बजे अभिषेक आरती, 12 बजे मध्यान्ह आरती, 12.30 बजे पालकी यात्रा तथा दोपहर 1 बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा । आयोजकों ने साई उत्सव के सभी कार्यक्रमों में भक्तों के उपस्थिति एवं सहयोग की कामना की है ।