पन्ना जिले के नगर अमानगंज के विकास कार्यों की पोल परत दर परत खुलती नजर आ रही है जहां मामूली बरसात के बीच दुकानदारों की दुकान में गंदा पानी भर रहा है तो बस स्टैंड भी जलमग्न है वहीं थाना परिसर ग्राउंड में भी पानी भरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर से जानकारी प्राप्त हुई की जल निकासी की जगह ना होने से थाना परिसर ग्राउंड में पानी भरता है जिसको लेकर पत्र लिखे जा चुके है वही अमानगंज नई बस स्टैंड में भी जल निकासी ना होने से बस स्टैंड के अंदर लबालब पानी भरा है जो दुकानदारों की दुकानों के अंदर जा रहा है जिससे दुकानदारों का कार्य प्रभावित है