नई दिल्ली,  बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय मुश्किलों में घिर गए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर किए गए एक ट्वीट के मामले में उनके खिलाफ बेंगलुरु के एक थाने में केस दर्ज हुआ है। अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। बीजेपी ने इसकी आलोचना की है।

बेंगलुरु साउथ से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। तेजस्वी ने ये भी कहा कि मामले को वह कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने आगे कहा,

राहुल गांधी के खिलाफ कथित बयान को लेकर आईपीसी की धारा 153 ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों धाराएं समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित हैं। क्या है राहुल गांधी एक व्यक्ति, एक समूह या एक वर्ग हैं?

वही, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से इसको लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमित मालवीय खिलाफ और भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। खेड़ा ने आगे कहा कि भाजपा आईटी सेल सच्चाई, तथ्यों, लोगों की छवियों और देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है।

क्या बोले प्रियांक खरगे?

कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रियांक खरगे ने कहा कि भाजपा को जब भी कानूनी दौर से गुजरना पड़ता है तो वे रोना शुरू करते हैं। बीजेपी नेताओं को देश के कानून का पालन करने में दिक्कत है। हमने कानूनी राय लेने के बाद ही ये फैसला किया है।