{रिपोर्टर अशोक विश्वकर्मा }
पन्ना पुलिस द्वारा 04 अपहृत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
अपहृत बालिकाओं को वापस पाकर परिजनो के चेहरे खिले, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद
पन्ना:- पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
इसी तारतम्य में पूर्व में अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपहरण के अपराध दर्ज किये गये थे । जिसमें से थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज अप.क्र. 437/23 , 438/23, थाना सलेहा में दर्ज अप.क्र. 95/23 एवं थाना देवेन्द्रनगर में दर्ज अप.क्र. 180/23 की अपहृताओं की जानकारी के संबंध में लगातार थानास्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये गये । काफी तलाश पतारसी के बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों की अपहृताओ को विधिवत दस्तयाव किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधि0 / कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस अधि/ कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की गई है ।