PM Modi met CEOs प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के अंतिम दिन गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और अमेजन के सीईओ एंड्रयू जेसी और बोइंग के सीईओ डेविड एल कैलहौन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पिचाई ने कहा कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश कर रहा है, यह पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

भारत में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा गूगल

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पिचाई ने कहा-
अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है। हम आज उत्साहित हैं कि हम GIFT सिटी गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं।