*शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई ने गुप्त रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान*

*समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के प्रयासों से समय पर मिला बेटी को खून*

पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के समिपी ग्राम बड़ागांव निवासी मोहिनी कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 13 वर्ष को एबी पॉजिटिव खून की अत्यंत जरूरत थी । परिवार में किसी भी सदस्य का खून एबी पॉजिटिव ना होने के कारण कल से बच्ची के परिजन काफी परेशान थे। तभी उनके द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान का संदेश प्रसारित कर खून के लिए मदद मांगी गई । सोशल मीडिया पर संदेश पढ़ते ही पन्ना शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी युवक द्वारा जिला अस्पताल पन्ना में पहुंचकर स्वेच्छा से दूसरी बार गुप्त रक्तदान किया गया है । गुप्त रक्त दान दाता ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं आती है। मगर समय पर किए गए खून दान से आप किसी का जीवन बचा सकते हैं और परिवार में खुशियों को कायम रख सकते हैं। रक्तदान करने से स्वयं के शरीर को हृदयाघात संबंधी घातक बीमारियों से बचाव होता है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी जितेंद्र सिंह जाटव राजकुमार कुशवाहा दिलीप सिंह लैब टेक्नीशियन रवि का सराहनीय योगदान रहा।