बूंदी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्म दिवस पर आयोजित परोपकार सप्ताह का सोमवार को बूंदी ब्रह्माण्डेश्वर गौशाला में गौपूजन के साथ समापन हुआ।
सोमवार को बालचंदपाड़ा ब्रह्माण्डेश्वर गौशाला में मंत्रोच्चार के साथ गौपूजन किया गया।राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने गौमाता की आरती उतारी।इस अवसर पर समाजसेवी सत्यनारायण गुर्जर,पूर्व पार्षद सतीश तंबोली,रोहित बैरागी,राजेंद्र मीणा, शिखर पंचोली ,सूरज चौबदार ,गोलू चौबदार ,विष्णु चौबदार ,विष्णु कुमार ,लोकेश राजपूत ,राजू चौबदार ,अनिल चौबदार ,लक्की राठौर ,बादल नायक ,राजकुमार शर्मा,रमेश खटाना आदि ने गौपूजन किया।
*गौसेवा का प्रतीक बना पायलट का जन्मदिन*
इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिवस गौसेवा का प्रतीक बन गया है।बूंदी में भी परोपकार सप्ताह के तहत गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किये गये है।शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से लेकर हमारे ऋषि मुनियों वेद पुराणो ,महावीर स्वामी,गुरुनानक देव,महाराणा प्रताप,शिवाजी सभी ने गौसेवा का संदेश दिया है जिसका हम सभी को अनुकरण करना चाहिये।
*सप्ताह भर हुये विभिन्न कार्यक्रम*
अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि परोपकार सप्ताह के तहत बूंदी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।गौसेवा के साथ वानरो को फल खिलाये गये।असहाय लोगो को भोजन करवाया गया।सोमवार को भी खोजा गेट,कुंभा स्टेडियम क्षेत्र,बहादुर सिंह सर्किल,मीरा गेट आदि स्थानो पर गौवंश को हरा चारा डाला गया।