राजस्थान में पहली बार मॉनसून से पहले बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं...4 दिनों में चक्रवात बिपरजॉय से कई इलाकों में इतनी अधिक वर्षा हुई है कि मॉनसून सीजन का कोटा पूरा हो गया है...बाड़मेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर के कई इलाकों में बाढ़ का सामना हो रहा... पाली में 24 घंटे में मुठाना नामक स्थान पर 21.3 इंच बारिश हुई...पाली में भी 12 इंच बारिश हुई है....