नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। चीनी केंद्रीय बैंक की ओर से अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से गति लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। हाल ही में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (People’s Bank of China) ने अर्थव्यवस्था को मंदी में जाने से बचाने के लिए ब्याज दरों में कटौती का एलान किया गया।
चीन के द्वारा एक साल के लोन की प्राइम रेट को 10 आधार अंक घटाकर 3.55 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 3.65 प्रतिशत थी। वहीं, पांच साल की प्राइम रेट को 4.3 प्रतिशत से घटाकर 4.2 प्रतिशत कर दिया गया है। यह अगस्त में पहली बार है जब ब्याज दरों को घटाया गया है।
अनुमान से कम थी कटौती
चीन के बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती के एलान के बाद हांगकांग के शेयर बाजार में लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयर फिसल गए। इस कारण वहां का प्रॉपर्टी इंडेक्स 3 प्रतिशत गिर गया। रॉयटर्स के एक पोल में बताया गया कि इंडस्ट्री पांच साल के रेट में 15 आधार अंक की कटौती की उम्मीद कर रही थी। इस कारण ये गिरावट देखने को मिली है।
प्रॉपर्टी इंडेक्स में गिरावट होने के कारण हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही चीन युआन भी नवंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। चीन में ज्यादातक लोन एक साल की लोन प्राइम रेट के आधार पर ही दिए जाते हैं।
क्या है चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिति?
चीनी सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वहां की अर्थव्यवस्था में मई में 4.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। यह 2016 के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट थी। इस कारण चीन की अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की आशंका जताई जा रही है।
मई में आई अर्थव्यवस्था में गिरावट के कारण गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉगर्न ने चीन की अर्थव्यवस्था में वृद्धि के पूरे लक्ष्य घटा दिया है।