नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में जीवन के हर क्षेत्र के लोग उनकी आगामी यात्रा के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं। इन लोगों में अमेरिकी संसद के सदस्य शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास के ट्विटर अकाउंट को टैग किया, जिस पर अमेरिकी संसद के सदस्यों, कारोबारी दिग्गजों, भारतीय अमेरिकियों और अन्य समेत विभिन्न लोगों के वीडियो हैं, जिन्होंने मोदी का स्वागत करते हुए उनकी यात्रा पर उत्साह प्रदर्शित किया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'अमेरिकी संसद के सदस्यों, वैचारिक नेताओं और अन्य समेत जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी अमेरिका यात्रा पर अपना उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं। मैं उनके विनम्र शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। ऐसा विविध समर्थन भारत-अमेरिका रिश्तों की गहराई को रेखांकित करता है।'
अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार करेंगे संबोधित
बता दें कि अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था।