*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण करने वाले अलग-अलग 10 आरोपियों के विरूध्द अलग-अलग थानों में की गई वैधानिक कार्यवाही* 

*आरोपियों के कब्जे से करीब 500 लीटर कच्ची महुआ लहान एवं अवैध शराब 67.25 लीटर कीमती करीब 16810 रुपये की जप्त*

पन्ना:- पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध भण्डारण, निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अजयगढ़, थाना प्रभारी गुनौर, थाना प्रभारी सलेहा, थाना प्रभारी बृजपुर, थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रो में अवैध शऱाब के संबंध में जानकारी पता करने एवं रेड कार्यवाही हेतु कस्बा एवं देहात क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग आरोपियों के कब्जे से करीब 500 लीटर कच्ची महुआ लहान नष्ट की गई एवं पृथक - पृथक आरोपियों के कब्जे से कुल अवैध शराब 67.25 लीटर कीमती करीब 16810 रुपये की जप्त की गई । आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 अलग-अलग आरोपियों के विरूद्ध थाना सलेहा में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 161/23, 162/23, 163/23, 164/23, 165/23 , थाना अजयगढ में 01 आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 261/23, थाना गुनौर में 01 आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 234/23, थाना शाहनगर में 02 आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 119/23, 120/23 एवं थाना बृजपुर में 01 आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 64/23 पंजीबद्ध किए जाकर विवेचना में लिये गये । 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ, थाना प्रभारी गुनौर, थाना प्रभारी बृजपुर, थाना प्रभारी सलेहा , थाना प्रभारी शाहनगर एवं थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीमों की प्रशंसा की गई है ।