गुनौर : पन्ना जिले में कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक को हटाकर अब शिवजीत सिंह परमार को बनाया कांग्रेस जिलाध्यक्ष है इस अवसर पर गुनौर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाल जश्न मनाया।
दअरसल, गुनौर कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली में हाल ही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाए गए शिवजीत सिंह , जिला अध्यक्ष बनने के बाद अपने गुनौर कार्यकर्ताओं से मिलने के पहले ही गुनौर के कार्यकर्ता में काफी जश्न है।
यह रैली इंडियन बैंक तिराहा पर स्थित शिवजी के मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद संपूर्ण नगर में निकाली गई। इस रैली में गुनौर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने अपने नव नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी
इस दौरान अरुण बबलू गौतम, गुड्डू राजा,श्रवण तिवारी,राम जी दुबेदी, राजीव जैन,जय नरेश द्विवेदी, श्रीकांत तिवारी,बिहारी लाल तिवारी,बाबू जैन, सनी राजा, सुमित पांडे,भगवत राजा,कश्यप,शिवा पांडे,कुलदीप मिश्रा,गिरधारी लाल चौधरी,लटकानिया चौधरी,घुर्रा चौधरी,फोई लाल,दीनबंधु पटेल, संतोष मिश्रा, केसरी अहिरवार,कल्लू पटेल,अनूप तिवारी, राजा जी सहित कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे