रात के अंधेरे में पानी लाने शांतिधाम जाने को मजबूर छात्रायें
पन्ना में आदिम जाति कल्याण विभाग की घोर लापरवाही
पन्ना में आदिम जाति कल्याण विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है, नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की बालिकाएं रात के अंधेरे में शांतिधाम में पानी लेने जाने को मजबूर हैं। छात्राओं ने बताया कि लगभग एक साल भर से वह पानी की समस्या से जूझ रही हैं। कभी-कभार पानी का टैंकर आता है लेकिन वह पानी पीने योग्य नहीं रहता जिससे वह टैंकर का पानी दैनिक उपयोग में लाती हैं लेकिन पीने के लिए पानी लेने शांतिधाम जाना पड़ता है। छात्रावास अधीक्षिका का कहना है कि जहां से भी व्यवस्था हो पानी लाओ अन्यथा अपने घर चली जाओ, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी आरके सतनामी से शिकायत करने पर वह बदसलूकी करते हैं। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को भी आवेदन सौंप चुकी हैं लेकिन निराकरण नहीं हुआ। जिससे वह पानी के लिए षांतिधाम जाने को मजबूर हैं।