*पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों तथा महिलाओं को दी गई अभिमन्यु अभियान की जानकारी*
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं को ऑपरेशन अभिमन्यु की जानकारी देते हुए बताया की जिस प्रकार अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ा था उसी प्रकार हम सबको अभिमन्यु बनना चाहिए और समाज मे दहेज प्रथा, अशिक्षा, लैंगिक असमानता, अश्लीलता तथा रूङीवादिता, महिला संबंधी अपराधों से नशा, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, लिंगभेद जैसी बुराइयों के चक्रव्यू को तोड़कर आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने पुलिस लाइन से उपस्थित समस्त परिवारों को बुराइयों से लड़ने हेतु शपथ भी दिलाई ।
*अभिमन्यु अभियान का मुख्य उद्देश्य*
समाज में लड़कों पुरुषों को न सिर्फ महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना है बल्कि इसके साथ.साथ उनको संवेदनशील बनाकर पूर्व से महिलाओं के विपरीत सोच रूढ़िवादी मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है। इसी उद्देश्य से पन्ना पुलिस ने अभियान को चलाया है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा बच्चों तथा महिलाओं को गलत के खिलाफ आवाज उठाने की भी बात कही साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, सायबर हेल्पलाइन 1930 की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह, यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार संजय सिंह जादौन अन्य पुलिस स्टाफ एवं पुलिस परिवार के बच्चे एवं उनके परिजन सहित लगभग 300 लोग उपस्थित रहे ।