*एकात्म अभियान ध्यान एवं योग शिविर समपन्न*

देवेंद्रनगर हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान को लेकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद पन्ना द्वारा समस्त तहसीलों में योग एवं ध्यान शिविर के माध्यम मानव जीवन में दिनचर्या में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर कर ध्यान के माध्यम से हार्ट को स्वस्थ रखना उस विषय को लेकर देवेन्द्रनगर तहसील के नगर में नगर विकास प्रस्फुटन समिति देवेन्द्रनगर द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्याालय में ध्यान एवं योग शिविर लगाया गया जिसमें हार्ट फुलनेस संस्था हैदराबाद से प्रशिक्षक डाॅ दीपक सिंह भदौरिया और डाॅ दिलाप कुमार तिवारी द्वारा ध्यान एवं योग के माध्यम से शिविर में आये लोगो की मेडिटेशन के प्रभाव एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया एवं आये लोगो को ध्यान कराया इस शिविर में नवाकुंर संस्था फुलवारी के संचालक एम एल विश्वकर्मा एवं स्कूल प्राचार्य वीरेन्द्र सोनी नगर विकास प्रस्फटन समिति के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल एवं रवि विश्वकर्मा लवकुश अग्रवाल सहित स्कूल के आचार्य एवं आमजन उपस्थित रहे।