गुनौर : अदिति चौरसिया ने नीट 2023 की परीक्षा में 676/720 अंकों के साथ 93.88प्रतिशत के साथ नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।अदिति ने सम्पूर्ण भारत में 1959 वीं रैंक लाकर अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है। इनके पिता रामजी -माता सुनीता चौरसिया शासकीय शिक्षक है, इनके बब्बा श्री रामाधार चौरसिया सेवानिवृत्त शिक्षक एवं दादी श्री मती विमला चौरसिया सन 1994 से 2005 तक लगातार पटना तमोली की सरपंच रह चुकी है । चाचा कृष्ण कुमार चौरसिया माध्यमिक शिक्षक हैं, साथ ही परिवार समाजसेवी है ।अदिति द्वारा अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्तर से ग्राम पटना तमोली के उपरांत माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए केंद्रीय विद्यालय रमखिरिया में चयन हो गया ,जिसके बाद कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय रमखिरिया जिला पन्ना में की , गांव की होनहार बेटी द्वारा रमखिरिया में कक्षा 12 की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव का गौरव बढ़ाया। इसके बाद नीट की तैयारी करने के लिए इंदौर चली गई जहां पर वह अनवरत रात -दिन के परिश्रम से उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई ।उन्होंने बताया कि भविष्य में वह डॉक्टर बनकर देश एवं समाज की सेवा करना चाहती हूं। डॉक्टर बनने की प्रेरणा मेरे बाबा जी सहित माता-पिता एवं परिजनों द्वारा प्राप्त हुई है।