अनुसूचित जाति प्रदेश संयोजक केसरी अहिरवार के द्वारा गुनौर विधानसभा के अलग अलग ग्रामों में किया जनसंपर्क सैकड़ों महिलाओं के भरवाए नारी सम्मान योजना के आवेदन

 नारी सम्मान योजना के फार्म

आज भटनवारा पतौरा कमलपुरा 

 रिछौडा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की आगामी योजनाओं के अनुसार पन्ना जिले के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं जिसमें अनुसूचित जाति प्रदेश संयोजक केसरी अहिरवार जी के द्वारा गुनौर विधानसभा के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में लगातार सघन जनसंपर्क एवं नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं और जनसंपर्क दौरान महिलाओं को माननीय कमलनाथ जी की 14 महीने की योजनाएं एवं आगामी योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है साथ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह शानी राजा रविन्द्र मिश्र रोहित पटेल बबलू पटेल गणेश पटेल देवेन्द्र पटेल सचिन पटेल साथ में शामिल रहे