NEET UG Topper 2023 List/NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Result 2023) यूजी 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वह एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से नीट यूजी रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं। नीट यूजी रिजल्ट 2023 के साथ ही नीट यूजी टॉपर 2023 लिस्ट भी जारी कर दी गई है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने इस साल नीट यूजी में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर टॉप किया है। कौस्तव बाउरी ने 716 और प्रांजल अग्रवाल ने 715 अंक प्राप्त कर टॉप 10 उम्मीदवारों में अपनी जगह बनाई।
नीट यूजी टॉपर्स 2023
नीट यूजी टॉपर्स 2023 की लिस्ट में 10 में से 4 उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं। इस वर्ष, नीट परीक्षा 2023 के लिए कुल 1184513 महिला उम्मीदवार उपस्थित हुईं, जिनमें से 1156618 परीक्षा में शामिल हुईं और उनमें से 655599 ने मेडिकल परीक्षा पास की है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है। कौस्तव बाउरी ने 716 और प्रांजल अग्रवाल ने 715 अंक के साथ तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है।
NEET UG परिणाम 2023: इस वर्ष टॉप 10 महिला उम्मीदवार
1. प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3. आर्य आर.एस
4. मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6. कानी यासाश्री
7. बरीरा अली
8. रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोदेदुलन
NEET UG परिणाम 2023: टॉपर्स की सूची
- प्रबंजन जे
- बोरा वरुण चक्रवर्ती
- कौस्तव बाउरी
- प्रांजल अग्रवाल
- ध्रुव आडवान
-सूर्य सिद्धार्थ एन
-श्रीनिकेत रवि
- स्वयं शक्ति त्रिपाठी
- वरुण एस
- पार्थ खंडेलवाल
एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 20.87 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसके माध्यम से उम्मीदवार देश भर के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। यह परीक्षा 7 मई 2023 को भारत के बाहर के 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।