नई दिल्ली, भारत में विमान से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने एक खुशखबरी सुनाई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा भारतीय एयरलाइंस को नई अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन पर उड़ान शुरू करने की प्रक्रिया को सरल करने की कोशिश की जा रही है। डीजीसीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए कई मानदंडों में ढील दी गई है।
नियमों में दी गई ढील
डीजीसीए के मुताबिक, पहले की 33-पॉइंट चेकलिस्ट को तर्कसंगत बनाकर 10-पॉइंट चेकलिस्ट में समेटा गया है। नियम के मुताबिक, अब कंपनियों को नई जगह फ्लाइट्स की संचालन करन के लिए सिर्फ 10 मानकों को पूरा करना होगा।
अंतरराष्ट्रीय फुटप्रिंट बढ़ाने में जुटी कई एयरलाइंस कंपनियां
मौजूदा समय में कई एयरलाइंस कंपनियां जैसे- इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर अपने अंतरराष्ट्रीय फुटप्रिंट्स बढ़ाने में जुटी है।