Indian Navy Mega operation Video भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आज हाल के वर्षों में अपने युद्ध कौशल का सबसे बड़ा मेगा ऑपरेशन चलाया है। इस अभियान में दो विमानवाहक पोत, कई युद्धपोत, पनडुब्बियों और 35 से अधिक लड़ाकू विमान शामिल थे। हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच यह सैन्य अभ्यास किया गया है।
INS विक्रमादित्य और विक्रांत थे केंद्रबिंदु
नौसेना के विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य और हाल ही में शामिल किए गए आईएनएस विक्रांत अभ्यास के केंद्रबिंदु थे, क्योंकि उन्होंने मिग-29के और एमएच60आर, कामोव और उन्नत हल्के हेलीकाप्टरों जैसे हेलीकाप्टरों सहित विभिन्न प्रकार के विमानों के लिए फ्लोटिंग एयरफील्ड के रूप में कार्य किया।