नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिल्ली के स्टाइल डीवीज में शामिल होने वाली आयशा थापर अब अमेरिका में रेस्टोरेंट चलाती है। इनके पति निकेश अरोरा अमेरिका के एक मल्टी-डॉलर की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ हैं। निकेश थापर भारत के थापर ग्रुप्स के वंशज हैं। ये 8,500 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं। इस तरह ये दुनिया के सबसे अमीर भीरतीय सीईओ मे से एक है।

आयशा थापर की पढ़ाई

आयशा थापर ने वेलेस्ले कॉलेज से बैचलर इन इकॉनमिक की पढ़ाई की है। इनकी स्कूलिंग दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई है। आयशा रियल एस्टेट की कंपनी इंडियन सिटी प्रॉपर्टीज लिमिटेड की मैनेजिंग डॉयरेक्टर है। ये एक बड़े व्यापारिक विरासत से आती हैं, जिसकी शुरुआत उनके दादा और फेमस बिजनेसमैन करम चंद थापर से हुई थी।

इनके परिवार का बिजनेस

थापर परिवार ने कोयला बिजनेस से शुरुआत की है। इसके बाद इनके बिजनेस बढ़ते चले गए। अब ये कपड़ा (जेसीटी लिमिटेड), रियल एस्टेट (इंडियन सिटी प्रॉपर्टीज), शिक्षा और बिजनेस से संपत्ति अर्जित कर हैं। एक समय में वे ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के भी मालिक थे। केसीटी ग्रुप्स वर्तमान में आयशा के पिता विक्रम थापर और भाई वरुण थापर द्वारा चलाया जा रहा है।

आयशा का करियर

आयशा सिर्फ एक बिजनेस स्कॉन ही नहीं हैं। अब वो खुद एक सफल बिजनेस वुमन हैं। उन्होंने एक बार बताया कि वो 12 साल की उम्र से ही बिजनेस-वुमन बनना चाहती थी। एक सफल बिजनेस-वुमन के तौर पर उन्होंने दुनिया में कई फैशन लेबल लॉन्च किये हैं। इन लेबल में संसार और ज्वेलरी लेबल लाइन शामिल है। इसी के साथ वो मियामी में एक टेलीकॉम फर्म भी चलाती हैं।

आयशा ने निकेश थापर से पहले तुर्की के बिजनेस टाइकून एंगिन येसिल से शादी की थी। आयशा कैलिफोर्निया में एटन और कोपरा नाम के रेस्टोरेंट की मालिक हैं। ये रेस्टोरेंट को सेलिब्रिटी शेफ श्रीजीत गोपीनाथन के साथ संचालित करती हैं। आयशा और निकेश ने 2014 में इटली में एक भव्य शादी की थी। इनकी शादी में एश्टन कचर और मिला कुनिस जैसे कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भाग लिया था।