नई दिल्ली। बाजार के जानकार और आर्थिक विशेषज्ञ मानते हैं कि आरबीआइ ने इस बात का संकेत दिया है कि अब लंबे समय तक ब्याज दरों में स्थिरता बनी रहेगी। इससे उद्योग जगत को अपनी में निवेश योजना बनाने में ज्यादा सहूलियत होगी। साथ ही इससे विकास दर की रफ्तार को तेज बनाने में भी मदद मिलेगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद का कहना है कि आरबीआइ ने साफ संकेत दिया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वह देश में निवेश के माहौल को बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है।

मानसून पर निर्भर करती है ब्याज दर: मुकेश कोचर

एयूएम कैप्टिल मार्केट के नेशनल हेड (वेल्थ) मुकेश कोचर का कहना है कि, अगर मानसून सामान्य रहता है तो आरबीआइ की तरफ से लंबे समय तक ब्याज दरों को इसी स्तर पर बना कर रखने की संभावना है।"

शिशिर बैजल ने आरबीआइ के फैसले का किया स्वागत

नाइट फ्रैंक इंडिया के सीएमडी शिशिर बैजल ने आरबीआइ के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, महंगाई की दर लगातार कम हो रही है, इससे आरबीआइ के लिए फैसला करना आसान रहा है। यह सही फैसला है। यह आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला साबित होगा। इससे देश में नये घर खरीदने वालों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी।"

पीएनबी के सीईओ ने जताई खुशी

पीएनबी के एमडी व सीईओ अतुल कुमार गोयल का कहना है कि आरबीआइ का कदम उम्मीद के मुताबिक है। हालांकि जिस तरह से महंगाई में कमी आने की बात कही गई है वह काफी उम्मीद भरा है।