राजगढ़ में व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख किया बिरोध प्रदर्शन
असम माला के तहत बनने वाला स्टेट हाईवे अब टिंगखांग के व्यापारियों के लिए जीविकोपार्जन का खतरा पैदा कर रहा है। सैकड़ों व्यापारियों को अब सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि असम माला के तहत मोरान से टिंगखांग होते हुए डिगबोई तक बनने वाले मोरान नहरकटिया स्टेट हाईवे के कारण टिंगखांग में कारोबार के केंद्र राजगढ़ के छोटे से कस्बे में सैकड़ों व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित होंगे। जिसके चलते चिंतित व्यापारी अब सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और चक्राधिकारी को ज्ञापन प्रदान किया हैं। राजगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन की पहल पर सैकड़ों व्यापारियों ने आज सुबह से ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर धरना दिया। उन्होंने मांग की कि सड़क निर्माण से प्रभावित होने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को कितना और किस प्रकार नुकसान होगा और कैसे मुआवजा दिया जाएगा, व्यापारियों को कोई नुकसान ना हो इसका ध्यान दिया जाए और राजगढ़ में बनाए जा रहे सुपरमार्केट के निर्माण की गति तेज की जाए।