बताया जा रहा है कि अमेजन प्राइम एक ऐसा प्लान लाने जा रहा है जिसमें उनको ऐड देखने को मिल सकता है। ये प्लान कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

मीडिया रिपोर्ट से बता चला है कि जल्द ही अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए नया प्लान लाने की तैयारी में है। बता दें कि अभी कंपनी मासिक और सलाना प्लान पेश करती है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने मंथली प्लान की कीमत बढ़ाई है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए Amazon.com अपनी प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के विज्ञापन-समर्थित स्तर को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

इन कंपनियों के पास पहले ही है ये प्लान

रिपोर्ट के अनुसार, विज्ञापन स्तरीय योजना को लेकर चर्चा कई हफ्तों से चल रही है, और प्रतिद्वंद्वियों नेटफ्लिक्स और वॉल्ट डिज्नी द्वारा इसी तरह की योजनाओं पहले ही लॉन्च कर चुके है।

क्यों शुरू हो रहा है प्लान?

स्ट्रीमिंग उद्योग नए साइन-अप में मंदी का सामना कर रहा है, क्योंकि उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों से जूझ रहे सब्सक्राइबर मनोरंजन खर्च और अन्य विवेकाधीन खर्चों को नहीं उठा सकते हैं।

कम हो गए थे शेयर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेज़न वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और पैरामाउंट ग्लोबल के साथ प्राइम वीडियो चैनलों के माध्यम से अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं के विज्ञापन-आधारित स्तरों को जोड़ने के बारे में चर्चा कर रहा था। कमजोर व्यापक बाजार के अनुरूप, अमेजन के शेयर बुधवार को 3 प्रतिशत से अधिक कम थे।

इन प्राइम प्रोग्राम में पहले से है सुविधा

इनसाइडर इंटेलिजेंस के प्रमुख विश्लेषक रॉस बेन्स ने कहा कि हाल के सालों में, प्राइम वीडियो अपने शो से पहले प्रोमो चलाने और विज्ञापनों से भरे खेल प्रसारण को लेकर अधिक आक्रामक हो गया है। प्राइम वीडियो पर खेल कवरेज पहले से ही विज्ञापनों के साथ आता है।

मिनी कंटेंट भी होगा शामिल

पहले यह बताया गया था कि अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर कथित तौर पर प्लेटफॉर्म पर अमेजन मिनीटीवी कंटेंट भी देखना शुरू कर देंगे। ऐसा कहा जाता है कि यह डिफॉल्ट अमेजन शॉपिंग ऐप से परे अपनी एक्सेस को व्यापक बनाता है।