मेटा के पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही लेकर आए हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी एआई चैटबॉट फीचर पर काम कर रही है।

मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नया अपडेट लेकर आए हैं। इंस्टाग्राम पर बहुत जल्द आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एआई चैटबॉट की सुविधा मिलने जा रही है।

नया एआई- चैटबॉट किन कामों को बनाएगा आसान?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एआई आधारित चैटबॉट फीचर पर काम कर रही है।

दरअसल इंस्टाग्राम पर लाया जा रहा नया फीचर यूजर को उनके सवालों के जवाब देने में मदद करेगा। इसके अलावा एआई चैटबॉट से यूजर किसी सलाह को लेने का काम भी कर सकेंगे। नया एआई चैटबॉट यूजर को मैसेज कम्पोज करने में भी मदद करेगा।

एआई मेटा के नाम से आ रहा नया फीचर?

मेटा के इमेज और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर नए एआई चैटबॉट को चैट्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा। किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बने दो यूजर इस एआई चैटबॉट को एक्सेस कर सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 30 एआई पर्सनैलिटी से बात कर सकेंगे।