नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 23 सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है।इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के टॉप अधिकारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के सीईओ (CEO) राजेश गोपीनाथन ने वित्त वर्ष 23 में 29.16 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं पिछले साल इनकी कमाई 25.76 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब हुआ कि इस साल इनकी कमाई में 13 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है।

कितनी है टोटल सैलरी

पिछले वर्ष गोपीनाथन की सैलरी 1.73 करोड़ रुपये थी। इस सैलरी के साथ उनको कई तरह के बानिफिट भी मिलते हैं। कंपनी के बेनिफिट्स और अनुलाभ के तौर में 2.43 करोड़ रुपये दियो हैं। वहीं कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये मिले थे। गोपीनाथन को 21 फरवरी, 2017 से टीसीएस के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। टीसीएस के सीईओ और एमडी के रूप में उनका कंपनसेशन 3.7 गुना बढ़ा गया है।

कंपनी के टॉप अधिकारी

कंपनी के बाकी टॉप अधिकारी में एन गणपति सुब्रमण्यम का नाम शामिल होता है। पिछले साल इनकी कमाई 24 करोड़ रुपये थी। वहीं वित्त वर्ष 22 में इनकी कमाई 20 करोड़ रुपये थी। यानी कि एक साल में इनकी कमाई 14 फीसदी तक बढ़ गई है। सुब्रमण्यम ने 2017 से कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। सुब्रमण्यम की बेसिक सैलरी 1.61 करोड़ रुपये थी। सुब्रमण्यम को बेनिफिट और अलाउंसेज मिला कर कुल 2.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उनको 19.50 करोड़ रुपये कमाशन के रुप में मिला है।

कंपनी का सालाना रिपोर्ट

टीसीएस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कर्मचारियों के कंपनसेशन की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि वित्त साल 23 में मैनेजरियल कंपनसेशन में 13.58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं कर्मचारियों के औसत कंपनसेशन में 5.11 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। टीसीएस में 6,14,795 परमानेंट कर्मचारी हैं।