राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब और हरियाणा में करीब 10 जगहों पर तलाशी ली। इस दौरान NIA की टीम ने आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला और काफी समय से गायब उसके सहयोगी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनआईए ने कार्रवाई करते हुए कुछ आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरणों को बरामद किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अब तक इस मामले में करीब छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि बीते दिन एनआईए की टीम ने पंजाब-हरियाणा में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी की थी।