जेएनयू परिसर में मंगलवार देर रात एक कार से दो छात्राओं का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है

इस मामले में पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत जेएनयू के कुलपति और सिक्योरिटी इंचार्ज से भी की गई है।

जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी की तरफ से भी जेएनयू प्रशासन को शिकायत दी गई है। इसमें परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया गया है।

सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से आए थे लड़के 

एबीवीपी पदाधिकारियों के अनुसार, रात करीब एक बजे परिसर में एक सड़क पर दो छात्राएं टहल रहीं थीं। इसी दौरान हरियाणा नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में आए तीन लड़कों ने दोनों छात्राओं कोई खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया। हालांकि आरोपित उनका अपहरण करने में सफल नहीं हो सके और भाग गए। एबीवीपी का आरोप है कि परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है।

वहीं, इस मामले में जेएनयू छात्र संघ ने कहा है कि दोनों में से एक पीड़ित लड़की ने अपना एमएलसी करवा लिया है और इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है

छात्र संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र संघ के पदाधिकारी आज सुबह 11 बजे कुलपति से मुलाकात करेंगे। छात्र संघ की ओर से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने 12 बजे तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो छात्र संघ आंदोलन करेगा।