-गोरखपुर महानगर का प्रथम वातानुकूलित शौचालय/स्नानघर महापौर द्वारा जनता को समर्पित।
गोरखपुर/ यूनिवर्सिटी चौराहे पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा महानगर में प्रथम वातानुकूलित सुलभ शौचालय व स्नानघर का लोकार्पण किया गया।
उक्त शौचालय में पुरुष हेतु 6 सीट तथा दिव्यांग हेतु 1 सीट महिलाओं हेतु 3 सीट सेनेटरी मशीन हैंड ड्रायर आदि की सुविधा है महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त शौचालय के निर्माण से महानगर वासियों के साथ ही बाहर से आने वाले आगंतुकों को सुविधा मिलेगी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त शौचालय में उच्च कोटि की सफाई रखी जाए उक्त अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अधिशासी अभियंता अमरनाथ जोनल प्रभारी नर्देश्वर पांडे सहायक अभियंता नवीन श्रीवास्तव महापौर के पी ए मुहम्मद आरिफ सिद्दीकी संस्था के मानव सलाहकार बीएन झा सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।