सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल अमेरिका के एय़रफोर्स अकेडमी डे में शामिल होकर स्टेज से वापस लौट ही रहे थे कि अचानक वे लड़खड़ा कर स्टेज पर ही गिर गए. हालांकि पास में मौजूद अधिकारी ने उन्हें गिरने से बचाने के लिए हाथ भी बढ़ाया लेकिन तब तक बाइडेन जमीन पर गिर चुके थे. आनन फानन में अधिकारी ने 80 साल के बाइडन के उठाया. और बाइडेन खड़े होते ही अपनी उंगली से इशारा किया. जिसके बाद लोगों की नजर गई स्टेज पर रखे एक काले रंग के बैग पर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक सैंडबैग था जिससे ठोकर खाकर बाइडेन गिर गए.