Weather Update: बदलते मौसम के बीच दिल्ली वाले इन दिनों कभी चिलचिलाती धूप तो कभी बिन मौसम बारिश की मार झेलने को मजबूर है. दिनभर सूरज के सितम के बाद सोमवार रात Delhi NCR में मौसम ने फिर करवट बदली, और देर रात राजधानी और उससे सटे Noida, Ghaziabad समेत NCR के कई इलाकों में जमकर बादल बरसे. हालांकि दोपहर तक परेशान करने वाली धूप और तापमान के 37 डिग्री वाले टॉर्चर के बाद रात को हुई बारिश लोगों के लिए बड़ी राहत रही. मगर विशेषज्ञों का मानना है कि इस बारिश के बाद उमस के साथ तापमान भी बढ़ेगा और गर्मी भी.
Weather Update: बारिश के बाद Delhi NCR में सुहाना हुआ मौसम, Bihar में लू, जानें Uttar Pradesh का हाल
