आदिवासी बहुल कल्दा क्षेत्र में विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं राज्यसभा सदस्य श्री मती सीमा द्विवेदी सहित उपस्थित वक्ताओं द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया। कहा गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके , प्रधानमंत्री जी द्वारा इन 9 वर्षों में सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के साथ कार्य किया जा रहा है, जिससे हर गरीब को उसका अधिकार उपलब्ध हो रहा है ,जिससे हमारा देश एवं हमारे देशवासी प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों के हितों के लिए तथा वनवासी क्षेत्र एवं आदिवासी समाज के लिए विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ सीधे सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
राजीव गांधी जब इस देश के प्रधानमंत्री थे तो कहते थे केन्द्र सरकार गरीबों के लिए यदि 1 रुपये भेजती है तो 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिचौलियों को समाप्त करके डीबीटी के माध्यम से पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास एवं अन्नपूर्णा योजना समेत किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न जनहितैषी योजनाओं से गरीब का जीवन बदला है।
एक समय में बेटियां अभिशाप मानी जाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों को सम्मान दिलाया। वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को वरदान बना दिया। आज प्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय सहित प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया ,पूर्व विधायक राजेश वर्मा, सतानंद गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रामअऔतार पाठक, कल्दा मंडल एवं सलेहा क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
किशोरी लाल गुप्ता का हुआ सम्मान
जनसंघ समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कल्दा निवासी किशोरी लाल गुप्ता के घर पहुंच कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और कहा गया कि ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज भाजपा वटवृक्ष बनकर तैयार हुआ है।