Weather Update: चिलचिलाती गर्मी (Heatwave) से राहत के लिए लोगों ने अब Monsson की राह देखनी शुरू कर दी है. मगर लोगों के इस इंतज़ार पर पानी फेरता और वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी को दरकिनार करता दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा. (IMD) मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि इसके आने में अभी 3 से 4 दिन की और देरी हो सकती है. यानी कि लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार और करना होगा. हालांकि आमतौर पर मानसून 1 जून तक केरल पहुंच जाता है. मई के दूसरे हफ्ते में मौसम विभाग ने मानसून के 4 मई को आने की भविष्यवाणी की थी
Weather Update: Kerala पहुंचने में लेट हुआ मानसून, 3-4 दिन और करना होगा इंतज़ार | IMD Monsoon Alert
