सर्पमित्र धीरेंद्र सोनी ने बताया है कि बिसानी से आबकारी स्पेक्टर सियाराम चौधरी ने फोन पर सूचना दी थी कि गांव में मंगल सिंह आदिवासी के घर पर एक बड़ा सर्प घुसा हुआ है,फोन पर प्राप्त जानकारी के करीब आधे घंटे बाद धीरेंद्र सोनी ने मौका स्थल पर पहुंचकर सर्प को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की।करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प को पकड़कर एक डिब्बे में पैक किया। इस दौरान लोगों में खासी दहसत देखने को मिली

वही सर्पमित्र द्वारा रेस्क्यू किए सर्प को स्वतंत्र विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया।वहीं सर्प मित्र धीरेंद्र सोनी ने उपस्थित लोगों को समझाइश दी कि सर्प को मारें नहीं।क्योंकि यह चूहे खाकर एक प्रकार से किसानों की मदद करता है।वहीं धीरेंद्र ने बताया कि यह ब्लैक कोबरा प्रजाति का करीब 40 साल पुराना 5 फिट लंबा सर्प है,यदि यह किसी को काटे,तो झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें,बल्कि सीधे अस्पताल जाकर इलाज कराएं।धीरेंद्र ने बताया है कि उसे इतना खतरनाक काम कर जन सुरक्षा करने के बाद भी शासन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलती।