-डॉक्टर इंजीनियर और आईएएस बनने की चाहत लेकर अपनी पढ़ाई को कायम रखना चाहती हैं मदरसे की छात्राएं।
गोरखपुर/ मान बेला स्थित मदरसा गौसिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में हाई स्कूल में अच्छे मार्क्स लाने वाली बच्चियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर बच्चियों को पुरस्कार देकर बच्चियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया l
इम्तिहान में कामयाब बच्चियो ने एक स्वर में कहा कि हम आगे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं अपने लक्ष्य के प्रति लगे रहने का हौसला दिया आफताब अहमद ने कहा कि बेटियों आप आगे बढ़ो हम सब आपके साथ हैं ।
इस मौके पर मदरसा के प्रबंधक जनाब हाफिज मोहम्मद हदीस साहब ने बच्चियों को सम्मानित किया और बच्चियों को खूब मेहनत से आगे बढ़ने की गुजारिश की l लड़कियों से सवाल किया और जवाब में लड़कियों ने कहा कि वे आगे डॉक्टर इंजीनियर आइ ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहतीं हैं l लड़कियों का यह जवाब सुनकर बहुत खुशी हुई और हमारी बेटियों का यह हौसला देखकर दिल बाग बाग हो गया l
कार्यक्रम के दौरान गुलशन खातून सबा खातून गुलअफशा खातून नाजिया खातून व उनके गार्जियन ने कहा कि हम अपने बच्चों को इसी तरह मेहनत से आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे और जो हमारी बेटियों का हौसला डॉक्टर इंजीनियर बनने का है इनका सहयोग करेंगे l
इस मौके पर मौलाना नूरूल्लाह साहब, मास्टर इरशाद साहब, मास्टर तौसीफ, श्रीमती रोजी मैडम, कुमारी अशरा मैडम, कुमारी अफ़रीदा मैडम, कुमारी हकीकुननिशा मैडम, मोहम्मद असलम अब्दुल कुददुस, हाजी नवाजिश, मोहम्मद मुस्तफा, शमसुजजोहा, शब्बीर, मोमिना,हलीम, लतीफ अंसारी सज्जाद, शाहनवाज, वासिफ वगैरह मौजूद रहें l