नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान नासिर हुसैन ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए भारत और ऑस्‍ट्रेलिया से मिलाकर अपनी टेस्‍ट 11 का चयन किया है। हुसैन ने विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में केवल एक स्पिनर को शामिल किया है

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में खेली गई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। तब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मिलकर 47 विकेट चटकाए थे।

वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिन जोड़ी नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए 36 विकेट बाटे थे। नाथन लियोन (81) और रविचंद्रन अश्विन (61) डब्‍ल्‍यूटीसी चक्र (साइकिल) में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे, लेकिन शीर्ष दो टीमों से केवल एक स्पिनर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान की कंबाइन्‍ड टेस्‍ट XI में जगह बना पाया।

नासिर हुसैन ने क्‍या कहा

नासिर हुसैन ने आईसीसी रिव्‍यु से बातचीत में कहा, 'अगर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल उपमहाद्वीप या भारत में खेला जाता तो मैं जडेजा को छठे नंबर पर चुनता। मगर मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्‍योंकि यह मुकाबला इंग्‍लैंड में हैं। मैं गेंदबाज ऑलराउंडर के साथ ही जाना चाहूंगा वो भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर। ऐसे में कैमरन ग्रीन बतौर ऑलराउंडर मेरी टीम में रहेंगे। मेरी टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन होंगे और वो आठवें नंबर के लिए काफी उपयोगी हैं।'

नासिर हुसैन ने किसे प्‍लेइंग 11 में चुना

नासिर हुसैन ने कहा, 'रोहित शर्मा को ओपनर और कप्‍तान बनाऊंगा। दूसरे ओपनर शुभमन गिल नहीं बल्कि उस्‍मान ख्‍वाजा होंगे। फिर तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर के लिए मैं मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ और विराट कोहली पर भरोसा करूंगा। पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और मोहम्‍मद शमी मेरी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।'

नासिर हुसैन की भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मिलाकर टेस्‍ट एकादश इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और मोहम्‍मद शमी