पुणे : पुणे रेल मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के उपकरणों के रखरखाव तथा सुधार हेतु नव विकसित रिपेयर सेंटर का उद्घाटन मध्य रेल के प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री ए. के. श्रीवास्तव ने किया I इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर विकास पाराशर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपेयर सेंटर को प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशों पर विकसित किया गया है जिससे कर्मचारियों को उन्नत तकनीक वाले उपकरणों की मरम्मत के साथ-साथ नए आईसी, सर्किट इत्यादी इन हाउस विकसित करने के लिए अद्यतन कर सक्षम बनाया जा सके। ए.के.श्रीवास्तव ने रिपेयर सेंटर को विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला भायखला, मध्य रेल की इकाई के रूप में विस्तार करने की सलाह दी जिससे उपकरणों को सुधार हेतू भायखला ले जाने की जरूरत कम हो सके I
मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुधांशु मित्तल ने रिपेयर सेंटर में नई परीक्षण सुविधाओं, प्रयोगशाला उपकरणों , मरम्मत के दौरान अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्य तथा इसके विस्तार के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह गाड़ी परिचालन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न सिग्नलिंग और दूरसंचार उपकरणों जैसे एसएमआर, यूपीएस, रेलवे फाटक संपर्क प्रणाली, मास्टर फोन, कंट्रोल फोन, ऑटो चेंजओवर और फ्यूज अलार्म सिस्टम, आईबीएस टॉक बैक सिस्टम, चार्जर फेल्योर अलार्म आदि की मरम्मत सुविधा को बढ़ावा देगा जिससे उपकरणों को जल्द सुधारकर पुनः उपयोग में लाया जा सकेगा । इससे गाड़ियों के सुरक्षित एवं सुचारु परिचालन में और सुविधा होगी। इसके अलावा रिपेयर सेंटर सिगनल एवं दूरसंचार कर्मचारियों को प्रशिक्षण, सीखने और नवाचार के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। उपकरणों को इनहाउस मरम्मत/विकसित करनेसे रेलवे राजस्व की भी बचत होगी I