नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा का ख्याल रखते हुए केंद्र सरकार देश में अटल पेंशन योजना चला रही है, जिसमें आपको एक निश्चित उम्र के बाद 5,000 रुपये तक हर महीने मिल सकता है।

सरकार की इस योजना के तरफ लोगों का तेजी से रुझान बढ़ रहा है। सरकार की ओर से हाल ही में जारी आकंड़ों के मुताबिक मार्च 2023 में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एनपीएस लाइट, अटल पेंशन योजना के सदस्यों की कुल संख्या बढ़कर 624.81 लाख हो गई है।

60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन

अटल पेंशन योजना (APY) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में की थी, जिसका मकसद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देते हुए उन्हें 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 5000 रुपये की आर्थिक मदद देनी है।

हर महीने सिर्फ 42 रुपये कर सकते हैं निवेश

अटल पेंशन योजना में निश्चित रकम लेने के लिए आपको हर महीने न्यूनतम 42 रुपये और अधिकतम 1454 रुपये 60 साल की उम्र तक करना होता है। अगर आप हर महीने 42 रुपये निवेश करते हैं तो 60 की उम्र के बाद आपको 1,000 रुपये महीना पेंशन मिलेगी। वहीं 1454 रुपये हर महीने जमा करने पर 60 की उम्र के बाद 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

यहां खुलवाएं अटल पेंशन का खाता

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा कर मासिक स्तर पर निवेश की रकम चुन कर निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आपको 60 साल उम्र के बाद हर महीने निवेश की गई रकम के आधार पर आपको पेंशन दी जाएगी।

क्यों लोकप्रिय है APY स्कीम

अटल पेंशन योजना में नामांकन की संख्या इसके शुरू होने के बाद से लगातार बढ़ी है। 2021-22 की तुलना में 2022-23 में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। योजना का कुल एयूएम 28,434 करोड़ रुपये से अधिक है और शुरुआत के बाद से इस योजना ने 8.92 प्रतिशत का निवेश अर्जित किया है।