स्वास्थ्य विभाग के सी.एस.सी देवेंद्र नगर को राष्ट्रीय स्तर का नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र मिला (सागर संभाग के पहला nqas सर्टिफाइड अस्पताल ), 

प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि कलेक्टर पन्ना के मार्गदर्शन में और सी.एम.एच.ओ. पन्ना के निर्देशन में भारत सरकार दिल्ली की टीम के द्वारा दिनांक 24-25 अप्रैल 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर का निरीक्षण किया गया, जिसमे टीम द्वारा दो दिवस तक संस्था का निरक्षण किया जिसका परिणाम संस्था को 86.7% क्वालिटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया, संस्था को इस मापदंड के अनुरूप विकसित करने के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सी.बी एम.ओ. डॉ अभिषेक जैन और संस्था के सभी स्टाफ और नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ तथा जिले की क्वालिटी टीम के द्वारा लगातर पिछले एक वर्ष से तैयारी चल रही थी तथा संस्था को इस स्तर तक विकसित करने में निरंतर कार्य किया संस्था के असेसमेंट में ओपीडी आई पि डी इमरजेंसी आकस्मिक चिकित्सा लेबर रूम पैथोलॉजी जनरल एडमिशन एक्स-रे नाे विभागों को अलग-अलग विंदुओ 1200 बिंदुओं पर एसेसमेंट किया गया सभी विभागों से बेहतर अच्छा प्रदर्शन किया इस उपलब्धि के लिए सभी पत्रकार बंधुओ द्वारा तथा नगरवशियो द्धारा बधाई दि जा रही है