नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Transmission Q4 results: अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बहुत जल्द ही कंपनी का नाम बदल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अदाणी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) रखा जा सकता है। कंपनी के बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
खबर लिखते वक्त अदाणी ट्रांसमिशन के एक शेयर की कीमत 806.90 रुपये थी।
कंपनी की कुल इनकम कितनी है?
कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी शानदार रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तिमाही के 3,165.35 करोड़ रुपये से 85 फीसदी बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, उसने 2021-22 वित्तीय वर्ष (FY) की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
वहीं कंपनी की FY22 में नेट प्रोफिट 1,235.75 करोड़ रुपये थी, जो FY23 में बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी।
गौतम अदाणी ने क्या कहा
अदाणी समूह के अध्यक्ष, गौतम अदाणी ने कंपनी के तिमाही नतीजों को लेकर कहा कि
कंपनी ट्रांसमिशन और वितरण क्षेत्र में अग्रणी हैं। कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन और परिसंपत्ति विकास में लगातार नए उद्योग मानक स्थापित किए हैं। अदाणी ट्रांसमिशन घातीय वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है। हम अपने देश की बढ़ती बिजली की जरूरतों को पूरा करने और विश्व स्तरीय उपयोगिता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने कहा है कि कंपनी एक स्थायी और विश्वसनीय ग्रिड में परिवर्तन को गति दे रही है। भारत में अपनी संपत्ति के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निरंतर और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। कंपीन का कैशफ्लो जनरेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और गवर्नेंस पर फोकस मजबूत बना हुआ है।
कंपनी का ट्रांसमिशन एबिटा बढ़ा
इस तिमाही के दौरान, कंपनी का एबिटा (EBITDA) 9 फीसदी बढ़कर 872 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वितरण एबिटा 43 फीसदी बढ़कर 834 करोड़ रुपये हो गया है। कमर्शियल और औद्योगिक सेक्टर की मांग में बढ़ोत्तरी के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऊर्जा की मांग में 11.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं कंपनी का चौथी तिमाही में वितरण घाटा 4.89 फीसदी था।
कंपनी कितने सीकेएम का संचालन करती है?
एटीएल देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसकी उपस्थिति 14 राज्यों में है। कंपनी का ऑपरेशनल ट्रांसमिशन नेटवर्क 19,779 सीकेएम है। इसमें से 15,371 सीकेएम परिचालन में हैं और 4,408 सीकेएम निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।