साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Venue को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है और इसके फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) में क्‍या अहम बदलाव किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

 साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्‍यू को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। Hyundai Venue Facelift को कंपनी की ओर से कब लाया जाएगा और इसमें किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी Hyundai Venue Facelift

Hyundai Venue Facelift को कंपनी की ओर से लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई अहम बदलावों को किया जाएगा।

क्‍या होंगे बदलाव

जानकारी के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट को नए प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। जिसे क्रेटा के डिजाइन की तरह रखा जा सकता है। एसयूवी में नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, नई तकनीक और फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें नए इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, कार कनेक्टिड तकनीक के साथ नया डैशबोर्ड भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके कुछ वेरिएंट्स में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जा सकता है।