Apple suppliers In India हाल ही में एपल ने अपनी सप्लायर कंपनियों की पूरी लिस्ट को अपडेट किया है। भारत में एपल प्रोडक्ट के लिए टॉप 10 सप्लायर कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रीमियम डिवाइस मेकर कंपनी एपल अपनी सप्लायर कंपनियों की मदद से एपल प्रोडक्ट को यूजर्स तक पहुंचाती है। इसी महीने एपल ने अपनी सप्लायर कंपनियों की पूरी लिस्ट को अपडेट किया है। भारत में एपल प्रोडक्ट के लिए कौन सी कंपनियां सप्लायर की भूमिका निभाती हैं, इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं

एपल की टॉप सप्लायर कंपनियां कौन-सी हैं?

Hon Hai Precision (Foxconn)

Cheng Uei Precision Industry Company Limited (Foxlink)

ताइवान बेस्ड यह कंपनी एपल के लिए कनेक्टर्स, केबल असेम्बली, पावर मैनेजमेंट डिवाइस, बैटरी पैक्स, कंप्यूटर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन, मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को बेचने का काम भी करती है।

Flex Limited

यूएस बेस्ड फ्लेक्स लिमिटेड एपल का ग्लोबल सप्लाई चैन और मैन्युफैक्चरिंग सॉल्युशन प्रोवाइडर है।

Pegatron Corporation

ताइवान बेस्ड इस कंपनी का नाम भी एपल की सप्लायर कंपनी के रूप में जाना जाता है। यह कंपनी एपल के पार्टनर के रूप में भारत में भी अपनी सेवाएं देती हैं।

Shenzhen YUTO Packaging Technology

यह भी एक चाइना बेस्ड कंपनी है, जो एपल सप्लायर के रूप में काम करती है। यह कंपनी भारत में भी अपनी सर्विस देती है।

तमिलनाडु और कर्नाटक में कौन-सी कंपनियां एपल सप्लायर?

Molex Incorporated

यह एक यूएस बेस्ड कंपनी है। भारत में यह कंपनी एपल के सप्लायर के रूप में काम करती है। कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कर्नाटक में देती है।

On Semiconductor Corporation

Onsemi यूएसबेस्ड सेमीकंडक्टर सप्लायर कंपनी है। कंपनी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग सर्विस तमिलनाडु से उपलब्ध करवाती है।

aiwan Surface Mounting Technology Corporation

एपल सप्लायर यह कंपनी एक ताइवान-बेस्ड कंपनी है। भारत में यह कंपनी तमिलनाडु से अपनी सर्विस देती है।

उत्तरप्रदेश में भी एपल की सप्लायर कंपनियां

Shenzhen Everwin Precision Technology

यह एक चाइना बेस्ड कंपनी है। एपल की यह सप्लायर कंपनी एपल के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और कम्पोनेन्ट्स को डिजाइन करने, निर्माण और वितरण का काम करती है। यह कंपनी भारत में उत्तरप्रदेश से अपनी सेवाएं देती है।

Sunwoda Electronic Company Limited

चाइना बेस्ड इस एपल सप्लायर कंपनी का हेड ऑफिस चीन (Shenzhen, China) में है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी सेवाएं देती है, भारत में कंपनी नोएडा से अपनी सर्विस देती है।