*स्मार्ट पुलिसिंग अपराध होने से पहले रोकने के लिए पुलिस ने गुंडों व निगरानी बदमाशों पर पुलिस रखेगी नजर*
*रात भर कबाड़ी मोहल्ले में सर्चिंग करते रहे पुलिस बल के साथ डीएसपी*
खबर मध्य प्रदेश के रीवा से हैं पुलिस ने अब स्मार्ट पुलिसिंग शुरू की है ताकि अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सके पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने गुंडों व निगरानी बदमाशों की फाइल तैयार करवाई है इसमें निगरानी आदतन अपराधी शामिल है जो 1 से ज्यादा अपराध में शामिल रहे हैं अब इन पर थाना क्षेत्र की पुलिस नजर रखेगी 24 घंटे में कभी भी इन्हें चेक किया जाएगा और इतना ही नहीं पड़ोसियों से भी इनकी जानकारी ली जाएगी
एसपी विवेक सिंह का कहना है कि अपराध होने के बाद जब आरोपी का रिकॉर्ड निकाला जाता है तो पता चलता है कि उन पर एक से ज्यादा कई केस पहले से दर्ज है वहीं कई अपराधों में तो यह पकड़ में भी नहीं आए हैं आदतन निगरानी अपराधियों को नजर अंदाज करने से ही अपराधों की संख्या बढ़ती है इसलिए इन पर पुलिस की व मुखबिरों की नजर होना जरूरी है इन पर नजर रखने से अपराध होने से पहले शंका होने पर ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी अपराध होने के बाद पहुंचने वाली पुलिस अब अपराध रोकने में जुटी बीती रात जोनल गस्त में डीएसपी उमेश प्रजापति व सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा सगरा थाना प्रभारी मिथिलेश यादव सहित टीमें तैयार कर पूरे शहर में भ्रमण किया व मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर देर रात कबाड़ी मोहल्ले मे नशीली सिरप उतरने की सूचना मिली थी पुलिस की 4 घंटे सर्चिंग के बाद कबाड़ी मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हुआ व निगरानी बदमाशों को भी चेक किया गया देर रात कार के अंदर शराब की चुस्की लेने वालों को भी ऊपर भी कार्रवाई की गई आइए देखते हैं पुलिस रात में क्या करती है